Bareilly news : बरेली धर्म कांटे पर हो रहे कब्जे को लेकर बाल्मीकि समाज एडीजी महोदय से मिला
बरेली l बाल्मीकि साधू आश्रम की करोड़ो की जमीन फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जबरन कब्जा किये के सम्बन्ध में ।
]महोदय , उपरोक्त विषय के सम्बन्ध मे निवेदन है कि सुनील कुमार पुत्र स्व ० लक्ष्मण प्रसाद मो 0 भूड बरेली गत कई वर्षों से परिवार से सम्बद्ध विच्छेद होने के कारण अपना निवास स्थान बदल – बदल कर रहता है इसने जीवन में कभी कहीं कोई काम नही किया इसके पास कोई वैधानिक आय का श्रोत्र नहीं है । वर्ष 2003 में इसके द्वारा एक वाल्मीकि कब्रिस्तान मरघट के नाम से फर्जी प्रबन्ध समिति पंजीकृत करायी थी और यही से कब्रिस्तान आश्रम की भूमि को खुर्द – बुर्द करने का षडयन्त्र का सिलसिला आरम्भ हुआ इसकी आश्रम कब्रिस्तान के प्रति बदनियत देखकर समिति के सभी सदस्य / पदाधिकारी इससे किनारा कर गये और इसी मध्य चूकि आय का कोई साधन नहीं है इसी के चलते वर्ष 2009 में बाल्मीकि साधू आश्रम के मुख्य द्वार के बराबर से चार दुकानों का निर्माण कराया अवैध दुकानें प्रशासन तोड़ न सके इसी उददेश्य से दुकानों के ऊपर श्री गणेश एंव डा 0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियां लगा दी गयी तथा बाल्मीकि कब्रिस्तान के पीछे की ओर की भूमि पर 200 वर्ग गज भूमि पर अवैध भवन का निर्माण कराकर बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कालोनी की बाऊन्ड्रीबाल तोड़कर रास्ता भी ले लिया उक्त भवन निर्माण को बरेली विकास प्राधिकरण व्दारा अवैध निमार्ण करार देकर प्रभारी निरीक्षक को सम्बोधित अपने पत्र दिनांक 18-11-2009 के द्वारा सुनील कुमार व अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज किये जाने एंव सरकारी सम्पत्ति का दुरूप्योग एव उसे नुकसान पहुचाने के आरोप में विधिक कार्यवा ही करने को लिखा गया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !