Bareilly news : श्री राम लला के बाल लीला विवाह उत्सव
बरेली ।श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में तुलसी जयंती के पावन अवसर पर नव दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन श्री राम लला के बाल लीला विवाह उत्सव को देवी हेमलता शास्त्री की सु मधुर वाणी से सभी भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ सुना ।
जय सियाराम जी की प्यारी राजधानी लागे मोहे मीठी मीठी सरजू जी को पानी लागे भजन मधुर धुन पर मन्दिर प्रांगण में बैठे भक्त आनंद विभोर हो गए इसी के साथ सियाराम जी की झांकी और कन्यादान संस्कार का भी पूर्ण लाभ लिया बाल लीला, विवाह उत्सव के साथ अहिल्या प्रसंग प्रभु का जनकपुरी जाना धनुष्ययज्ञ के प्रसंगों की व्याख्या कथा के माध्यम से हुई देवी हेमलता शास्त्री ने वर्तमान समय की नारी समस्याओं तथा नारी दशा से रामायण काल के समय को तोल कर मूल्यांकन करते हुए प्रसंग में कहा जब जब नारी का अपमान हमारा समाज करता है,
तब वह विघटन की ओर चला जाता है श्री राम कथा के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर भी उन्होंने बल दिया। मुख्य यजमान श्रीमती नीतू वा राधे श्याम भाटिया, भजन गायक जगदीश भाटिया ,कथावाचक के मुख्य सेवादार महेश जी ,मनोज अरोड़ा ,हार्दिक अरोड़ा ,उत्कर्ष अरोड़ा ।
