Bareilly News : प्लाट पर बदनियती को लेकर बकिलो ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली। चन्दन कुमार ग्रेसवाल निवासी रोड न एक राम नगर कॉलोनी रहपुरा चौधरी का है उनका एक 100 गज का प्लाट मकान के पीछे है जिस पर उनके पड़ोसी रघुनन्दन उर्फ पंकज रहता है
जिस की नियत प्लाटपर है सस्ते दाम में लेना चाहता है 29 मई कोंप्रार्थी घर के बाहर टहल रहा था कि रघुनन्दन स्कूटी से तेज़ गति से आया और टक्कर मारने का प्रयास किया और गंदी गन्दी गालियां भी दी और 1500 रुपये लूट लिये ।एसएसपी से जान माल की सुरक्षा की मांग की है।