Bareilly news : दीनानाथ की दुकान पर जला कारीगर
बरेली थाना कोतवाली के क्षेत्र नावेल्टी चौराहा पर दीनानाथ लस्सी की दुकान पर सुबह 11 बजे समोसे से शेख रहे थे समोसे से भरी कढ़ाई की ईँट हट गई जिससे गर्म घी से भारी कढ़ाई गिर गई
कारीगर उठ कर भागा कारीगर का पैर उसी घी में फिसल गया कारीगर पंकज चंद्रा गर्म घी में पूरा जल गया दुकान के पर काम करने वाले लड़कों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने उसे भर्ती कर दिया पंकज चंद्रा पुत्र बुद्ध सेन थाना बारादरी के क्षेत्र शिकला पुर निवासी है