Bareilly News:बेसहारा निर्धन एवं गरीब पात्र व्यक्तियों को लगभग 430 कंबल वितरित किए गए
जिला बरेली के तहसील नवाबगंज के क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री केसर सिंह गंगवार ब उपजिलाधिकारी नवाबगंज कुमार धर्मेंद्र ने भदपुरा ब्लॉक परिसर कार्यक्रम कर ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु
समाज के बेसहारा निर्धन एवं गरीब पात्र व्यक्तियों को लगभग 430 कंबल वितरित किए गए वहीं एसडीएम नवाबगंज कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि ठंड के बचाव के लिए जगह-जगह अलाव का इंतजाम किया गया है ब शीतलहर के चलते जगह-जगह रैन बसेरा भी बनाय गय है इस अवसर पर नवाबगंज ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर, खण्ड विकास अधिकारी भदपुरा, ए डी ओ पंचायत, लेख पाल, सुन्दरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर ,विधायक प्रतिनिधि राजू गंगवार,सांसद प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार , वेदपाल मौर्य, सुमित कुमार, वेदपाल कनौजिया, नरेन्द्र गंगवार,सुशील कुमार, हरिओम, इंद्रपाल सिंह ,ठाकुर विनय सिंह, गोधानलाल, शिशुपाल शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे