Bareilly news : आवारा सांड के हमले से एक और बुजुर्ग घायल हालत नाजुक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज,
क्षेत्र में आवारा घूम रहा है सांडों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । यह आवारा सांड खेतों में तो नुकसान करते ही हैं।
इसके साथ ही गांव में भी घुस जाते हैं। और लोगों पर हमला कर देते हैं । लेकिन इनके खुद को रक्षक बताने वाले आज भी आवारा सांड़ों को गौशाला नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह आवारा सांड क्षेत्रीय लोगों के लिए जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं । ताजा मामला नवाबगंज के हरदुआ किफ़ायततुल्ला गांव का सामने आया है । आपको बता दें जिला बरेली के नवाबगंज के गांव हरदुआ किफायत उल्ला में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल से एक खूंखार सांड गांव में दाखिल हो गया । और गांव में एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को खूंखार सांड से बचाया। और नवाबगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बताते चलें इससे पूर्व भी पड़ोस के गांव रिछोला किफ़ायततुल्ला में भी घर के बाहर बैठे बुजुर्ग सूफी बन्ने बक्स को मारकर घायल कर दिया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई उनकी मौत के बाद परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए पैनी नजर की अध्यक्षा सुनीता गंगवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । आज इसी प्रकरण में भी बेनी नजर की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ घायल बुजुर्ग को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !