Bareilly news : सभी प्रधानाचार्य तथा अध्यापक अपने विद्यालय के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कराएं : DM
बरेली, 6 जनवरी। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज समस्त प्रधानाचार्यों तथा अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे सभी बच्चों को विद्यालय में बुलाकर कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवायें।
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के दिन यदि कोई बच्चा वैक्सीनेशन में छूट जाता है तो उसे अगले दिन वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद कम से कम आधा घंटा कक्ष में ही बैठाया जाए। जिलाधिकारी आज संजय कम्युनिटी हाल में जनपद के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा अध्यापकों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बंध में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलबीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.एन. सिंह सहित सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक , अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है, लोगों को दो गज दूरी बनाकर तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आवश्कतानुसार ही जाएं और मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड की वैक्सीन 15 से 18 साल के 17 हजार बच्चों को लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सभी प्रधानाचार्य/अध्यापक बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपने विद्यालय के बच्चों का शतप्रतिशत कोविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साअधिकारी को निर्देश दिये कि 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स, टीचर्स, मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाए। जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई तिथि में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों को बुला लें तथा जिन स्कूलों में 400 या उससे अधिक बच्चे हां वहां पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपद में अब तक कोविड की पहली डोज 93 प्रतिशत तथा दूसरी डोज 53 प्रतिशत लोगों ने लगवा ली है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम लोगों ने कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में सतर्कता बरती थी उसी प्रकार हम सब मिलकर तीसरी लहर में भी सतर्कता बरतनी है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !
