Bareilly News : हत्या की रिपोर्ट पर एक महीने बाद कब्रिस्तान से निकाला गया शव
बरेली के थाना B3 चैनपुर के रहने वाले मंजूर अहमद ने अपनी बेटी बबली का निकाह बीती 23 जून 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुल्लाह के रहने वाले मोहम्मद मुजीब के साथ किया था।
परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने शादी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए थे,मगर मुजीब बबली को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था।बीती 23 अगस्त को बबली के ससुराल से फोन आया कि बबली की हालत ठीक नहीं है जब उसे देखने घर पहुंचे तो उसे अस्पताल में भर्ती होना बताया। इसी दौरान बबली की मौत हो गई। ससुराल के लोग बबली के शव को छोड़कर चले गए उसका दाह संस्कार बबली के मायके वालों ने किया। बाद में पता चला की बबली की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई है। जिसकी एफ आई आर दर्ज होने के बाद जिलाधिकारी ने बबलू के।शव को निकलवाने के आदेश किए ।और आज पुलिस ने बबली के शव को कब्र से निकाल लिया है और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।पोस्टमार्टम के अनुसार जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।