Bareilly News : दबंग परिवार द्वारा की गई एक व्यक्ति के साथ मारपीट.
बरेली, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड आलीशान बरात घर के पास एक महिला ने एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ लिया और छोड़ने का नाम ना ले रही थी महिला ने आरोप लगाया कि उसने उसके साथ छेड़छाड़ की है महिला ने अपने परिवार वालों को फोन किया, जब महिला ने व्यक्ति का गिरेबान पकड़ रखा था तो उसने छुड़ाने की कोशिश करते हुए उसे गिरा दिया
और वहां से भागने लगा मौके पर उस महिला का पति आ गया और उसने उस आदमी को पकड़ लिया और दोनों ने मिलकर उस व्यक्ति की कर दी पिटाई , बाद में लड़की भी आ गई फिर तीनों ने जमकर से लात घुसे मारकर गिरा गिरा कर मारा पब्लिक द्वारा बीच-बचाव किया गया लेकिन काबू में नहीं आ पाए तीनों और उस व्यक्ति को जमकर पीटा, व्यक्ति ने छुड़ाने के लिए महिला के हाथ पर काटा पति को काटा लेकिन नहीं भाग पाया, व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह उसे छेड़ नहीं रहता महीला को बहन मानता है
