Bareilly news : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , का 56 वौँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , उ.प्र . का 56 वौँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम परिषद के जनपद कार्यालय 117 , सिविल लाईन्स , सिंचाई विभाग , बरेली पर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक एवं मजिस्ट्रेट / प्रभारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डा . डी.एन. शर्मा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन एवं संचालन जिला मंत्री ई विवेक शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अतिथिगणों में मुख्य रूप से कृषि अधीनस्थ सेवा संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राधारमण मिश्रा , राजस्व निरीक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द शर्मा , परिषद के मण्डल मंत्री मुरारी लाल गंगवार रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ . डी.एन. शर्मा ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी स्थापना से आज तक सदैव कर्मचारी हित के लिए संघर्षरत व प्रयत्नशील रही है । जब – जब कर्मचारियों के हितों से सरकार ने खिलवाड़ करने की कोशिश की है । तब – तब परिषद ने सरकार से जोरदार लड़ाई लड़ी है , केन्द्र के समान वेतनमान , प्रोन्नत वेतनमान , कर्मचारियों के लिए कामकाज का बेहतर माहौल विगत में परिषद की मुख्य उपलब्धियों रही है । जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि आज जिस तरह से केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं व भत्तों में लगातार कटौती की जा रही है ऐसे महौल में परिषद जैसे संगठन को अपनी एकता के दम पर और अधिक मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है । आज से परिषद के द्वारा कोविड काल के बाद से कर्मचारियों को नये सिरे से जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाएगा और जैसे ही प्रदेश नेतृत्व का आदेश मिलेगा संगठन अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए फिर से आन्दोलन करेगा । जिलामंत्री इ . विवेक शर्मा ने कहा कि आज इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर परिषद की जिला इकाई ने अपने सभी क्रियाशील जागरुक एवं विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों / संगठनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है . आशा है कि सम्मानित होने वाले साथी इसी प्रकार भविष्य में और अधिक सहयोग कर परिषद को बल प्रदान करेंगे तथा उनसे प्रेरणा लेकर अन्य संगठन भी उनका अनुकरण करेंगे । कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंध से रनवीर सिंह , नेत्रपाल सिंह , राजस्व संग्रह अधीन संघ से सर्वेश शर्मा , सूर्यप्रकाश , एन.सी. संघ से डॉ . अंचल अहेरी , जगपाल भाटी , विशिष्ट बी.टी.सी. संघ से डॉ . योगेश शर्मा , पंचायती राज्य कर्मचारी संघ से सर्वेश मौर्य , कोषाध्यक्ष दीनदयाल रस्तोगी , आंवला शाखा के अध्यक्ष संतोष पांडे , कपिल सागर , हीरा लाल शर्मा , प्रधुन्न यादव , धर्मेन्द्र भूषण पांडे , मुजम्मिल हुसैन , मो . आदिल , उमेश वर्मा आदि रहे ।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: