Bareilly News : 36वां रोटरी विराट दशहरा मेला प्रारंभ एडीजी राजकुमार जी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आयोजित विराट दशहरे मेले का शुभारंभ आज बरेली क्लब  मेला ग्राउंड में माननीय श्री  राज कुमार जी   एडीजी   के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन के अवसर पर डॉ आईएस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर रवि मेहरा, अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ,सचिव मनोज अग्रवाल ,मेला डायरेक्टर विभोर भारतीय , सह मेला डायरेक्टर राकेश धीरवानी,  सह मेला डायरेक्टर योगेश ग्रोवर, घनश्याम खंडेलवाल  द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री राज कुमार जी  ने मेला प्रांगण में स्थापित दुर्गा माता के मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद उनके द्वारा मेले का भ्रमण किया गया।

रोटरी क्लब दशहरा मेला बी एल एग्रो द्वारा प्रायोजित किया गया है इसके सह प्रायोजक गंगा शील हॉस्पिटल,  होमटॉप, रामा श्यामा पेपर्स, मेगा हाइट्स,  ग्रोवर टीवीएस, ओवरऑल  हैं।

रोटी क्लब बरेली साउथ हर वर्ष मेले में विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल का वितरण करता है इसी क्रम में आज 20 विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल का वितरण वन राज्यमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार जी द्वारा किया गया ट्राई साइकिल वितरण के दौरान बरेली कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी ,पूर्व नगर प्रमुख डॉक्टर आई एस तोमर, पूर्व  मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व  मंडलाध्यक्ष डॉ रवि मेहरा मौजूद रहे।

मेले के प्रथम दिन आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न स्वरूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान को मिला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान को मिला सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

डांस बरेली डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें जूनियर वर्ग में15 वर्ष तक के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान को मिला सीनियर वर्ग में 25 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों ने  भाग लिया  इसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान को मिला कार्यक्रम के प्रायोजक लिब्रा मैट्ट्रेस खंडेलवाल फोम रहे कार्यक्रम का संचालन संदीप मेहरा ,अनिल अग्रवाल, डाक्टर रवि मेहरा, अजय जसोरिया हिमांशु कौशिक नीरज अग्रवाल, ध्रुव तिलक ने किया।

आतिशबाज द्वारा सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया जिसने जनता का मन मोह लिया मेले में विभिन्न उत्पादों के 200 स्टॉल लगाए गए हैं जो जनता को अपने नवीनतम उत्पादों की जानकारी देकर लाभ पहुंचा रहे हैं मेले में फूड प्लाजा का प्रबंध भी किया गया है।

जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का जनता द्वारा आनंद लिया जा रहा है।

मेले के मुख्य अतिथि श्री राज कुमार जी ने कैंप ऑफिस से बरेली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा बरेली की जनता के लिए पिछले 36 वर्षों से स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के लिए दशहरे मेले का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी यह मेला बहुत सुंदर और मनमोहक रूप में लगा है और यहां पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टालों की सुंदरता देखते ही बन रही है।

राम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ श्री राकेश कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया सांस्कृतिक संध्या के मंच पर आज लाफ्टर चैलेंज के कॉमेडियन जिमी मोसेस और वीरो कर बैंड के विशाल प्रकाश और वैशाली विजय ने अपनी प्रस्तुति दी देर रात तक कार्यक्रम में आए कलाकारों ने बरेली की जनता को डांस करने के लिए  मजबूर किया सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था राजीव तनेजा संजीव खंडेलवाल अमित मल्होत्रा रोहित जिंदल अनुपम कपूर मुकेश खंडेलवाल उमेश तलवार आदि ने संभाली।

मेले को सफल बनाने में घनश्याम खंडेलवाल, हरीश मालिक, डॉ विनोद पागरानी, डॉ मनोज अग्रवाल, अमरजीत सिंह, डी सी खंडेलवाल , संजय अग्रवाल, राजीव बूबना, राजीव अग्रवाल, अनिल मनोहर, डॉ सुनील कुमार ,विवेक अग्रवाल, राजीव खंडेलवाल ,अनूप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विमल मेहरोत्रा ,आर के वैश्य , पवन जयसवाल, इंद्र मोहन सिंह मेहता,  योगेंद्र गोयल आदि का विशेष रूप सहयोग रहा।

विशेष प्रतियोगिता के परिणाम देर रात तक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जाएंगे

#allrightsmagazine #rotary #36th_rotary_dushera_mela

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: