Bareilly news : सीता रसोई के माध्यम से गरीबों को 1000 कपड़ों का वितरण किया गया
बरेली ( अमरजीत सिंह )- सीता रसोई के माध्यम से रामपुर गार्डन डॉ गिरीश के अस्पताल के सामने गरीबों को 1000 कपड़ों का वितरण किया
साथ ही खिचड़ी का वितरण भी किया इस मौके पर सुरेंद्र लाला सुधीर उपाध्याय हर्ष अग्रवाल विनोद बठला उपस्थित रहे।