Bareilly News: शेरगढ़ में सभासद पर जानलेवा हमले का आरोप, एसओ पर पक्षपात के गंभीर आरोप!
बरेली।थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं। शेरगढ़ निवासी जागन लाल पुत्र होरीलाल ने आरोप लगाया है कि एसओ शेरगढ़ राजेश कुमार ने मौजूदा सभासद ख्यालीराम को बचाने के लिए उनके खिलाफ झूठा क्रॉस केस दर्ज कराया है।
पीड़ित ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जागन लाल ने बताया कि वह 2 नवंबर 2025 को मोहल्ला कावर में एक दावत में शामिल होने गए थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते सभासद ख्यालीराम पुत्र नत्थूलाल, उसके बेटे अर्जुन और अंकित ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, विपक्षियों ने लोहे के पलटे से सिर, आंख और कान पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें थाने ले गए।

पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद एसओ शेरगढ़ ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही उसे मेडिकल के लिए भेजा।
बाद में जब उसने एसएसपी बरेली से शिकायत की, तब मामूली धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 320/2025 अंतर्गत धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस में दर्ज हुआ। इसके बाद, सभासद ख्यालीराम ने एसओ शेरगढ़ की मिलीभगत से तीन दिन बाद पीड़ित के खिलाफ झूठा क्रॉस केस दर्ज करा दिया।
जागन लाल ने यह भी बताया कि विपक्षी सभासद का बेटा अंकित पहले भी उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को दबा दिया गया।
पीड़ित ने कहा कि वह छह बेटियों के पिता हैं और इन दबंग लोगों के डर से अब कस्बा शेरगढ़ छोड़ने को मजबूर हैं।
उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दोषी सभासद ख्यालीराम और एसओ शेरगढ़ के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय मिल सके और भविष्य में किसी गरीब के साथ ऐसी ज्यादती न हो।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
