Bareilly news : लोहिया आवास की कि ₹ 137000 कि क़िस्त मिल गई
रेली शबनम पत्नी आज इसे मत निवासी अली नगर बरेली के निवासी है
इन्होंने तहसील सफर में बताया लोहिया आवास की कि ₹ 137000 कि क़िस्त मिल गई थी जबकि दूसरी किस्त अभी तक नहीं मिली मकान अधूरा पड़ा है सीडीओ ऑफिस में पहुंचने के बाद पता चला जब कि ब्लॉक कर्मी गलती से रकम मेरे खाते के बजाय किसी अन्य खाते में पहुंचाने की बात कह रहे हैं इसकी शिकायत मैंने आज तहसील सदर मैं की
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट