Bareilly news : तालाब मालिक ने छात्र को जमीन पर पटकने के बाद लाठी-डंडों से पीटा
बरेली छात्र नानी के घर आया हुआ था गांव के पास में खेत पर बुद्धवार को दोपहर 11 बजे बच्चों को बुलाने गया था बापस आते समय बच्चे तालाब के पास खड़े हो गए । तालाब मालिक ने छात्र को जमीन पर पटकने के बाद छात्र को लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी घायल को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना बिशारतगंज के गांव भेहटा में अपने मायके में आई हुई राजकुमारी ने बताया उनका बेटा क्रिश कक्षा 9 का छात्र है कल दोपहर में बेटा क्रिश खेत पर बच्चों को बुलाने के लिए गया हुआ था। बच्चों को वापस बुला कर ला रहा था तभी तालाब के पास खड़े हो गए। तालाब मालिक को शक हुआ यह बच्चे मछली पकड़ रहे हैं इस बात को लेकर तालाब मालिक नसीम अहमद पुत्र रशीद अहमद ने क्रिश की जमकर पिटाई कर दी पहले उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया उसके बाद डंडों से जमकर पिटाई की क्रिश गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है क्रिश के कमर और पैर में गंभीर चोट आई है। क्रिश मूलनिवासी जिला कासगंज किला गेट अशोक नगर निवासी है छुट्टियों में अभी नानी घर आया हुआ था। क्रिश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है