Bareilly News : डीएपी खाद व गन्ने के भुगतान को लेकर कमिश्नर को सौपा ज्ञापन
डीएपी खाद व गन्ने के भुगतान को लेकर कमिश्नर को सौपा ज्ञापन
बरेली : किसान एकता संघ ने नवाबगंज में हुई खाद की किल्लत व गन्ने का भुगतान न किए जाने को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सौपा।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर रवि नगर के नेतृत्व में किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ज़िले भर में डीएपी खाद की किल्लत के कारण रवि की फ़सल प्रभावित हो रही है।
जिले भर के किसान परेशान है हालत यह है कि खेती के लिए किसान बड़ी संख्या में जुट रहे हैं लेकिन फसल बोने के लिए डीएपी की बड़े पैमाने पर मांग है उसके बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
वही चीनी मिल से भुगतान न होने पर भी किसान परेशान है उन्होंने बताया कि नवाबगंज और बहेड़ी चीनी मिल से किसानों का अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है।
गन्ने का पिराई सत्र शुरू हो गया है ऐसे में किसानों का चीनी मिल से गन्ने का भुगतान तुरंत किया जाए जिन चीनी मिलों पर गन्ने का भुगतान अभी भी अटका हुआ है। उनसे तुरंत भुगतान कराया जाए।
वही किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई बरेली बदायूं परियोजना को लेकर भी सवाल किया उन्होंने कहा कि 10 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन आज भी बरेली बदायूं परियोजना अधर में लटकी हुई है उन्होंने मांग की इस परियोजना को जल्द शुरू किया जाए ज्ञापन देने वालों में जयप्रकाश गंगवार, पंडित राजेश वर्मा,बोहरन लाल गुर्जर, जय सिंह यादव,चौधरी श्याम पाल सिंह मौजूद रहे