बरेली: थैले में मिला नवजात, पुलिस ने बचाया
Bareilly Heart-Wrenching: कड़कड़ाती ठंड में थैले के भीतर ‘जिंदगी’ छोड़ गई मां; गश्त कर रही पुलिस ने नवजात को बचाया, अब अस्पताल में है सुरक्षित
बरेली (रोहिताश कुमार): उत्तर प्रदेश के बरेली में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। थाना बारादरी क्षेत्र में एक मां अपने नवजात शिशु को कड़कड़ाती ठंड में एक बंद थैले के भीतर लावारिस छोड़कर चली गई। गनीमत रही कि पुलिस टीम की सक्रियता से मासूम की जान बच गई और अब वह सुरक्षित हाथों में है।

गश्त के दौरान सुनाई दी ‘मासूम की पुकार’
घटना शनिवार (20 दिसंबर 2025) की शाम करीब 8 बजे की है। थाना बारादरी के रोहिलखंड चौकी के निकट पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। तभी सन्नाटे के बीच एक पीपल के पेड़ के पास से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मियों ने जब आवाज का पीछा किया, तो वे दंग रह गए—एक बंद थैले के भीतर कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु तड़प रहा था।
पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की त्वरित कार्रवाई
पुलिस टीम ने बिना समय गवाए मासूम को थैले से बाहर निकाला और तत्काल परमेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद ‘चाइल्ड हेल्प लाइन 1098’ को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर दिव्या कठेरिया और केस वर्कर रवि गंगवार अस्पताल पहुंचे और बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
स्वास्थ्य अपडेट: फिलहाल सुरक्षित है मासूम
डॉक्टरों के अनुसार, शुरुआती जांच में बच्चे को कोई बाहरी चोट नहीं आई है और उसका स्वास्थ्य स्थिर है। शनिवार की पूरी रात डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रहने के बाद, रविवार (21 दिसंबर) को बच्चे को पुलिस के माध्यम से आधिकारिक तौर पर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
वर्तमान में बच्चे को जिला महिला अस्पताल के SNCU (Special Newborn Care Unit) में भर्ती कराया गया है, जहाँ सुपरवाइजर मेघना शर्मा और कमला देवी उसकी देखभाल कर रही हैं।
आगे क्या होगी प्रक्रिया?
चाइल्ड हेल्प लाइन कॉर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया:
“बच्चे का जिला अस्पताल में पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद न्यायपीठ बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष बच्चे कोपेश किया जाएगा और समिति के निर्देशों के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।”
खबरें और भी:-

