Bareilly-राष्ट्रीय समाज सेवा मंच ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

बरेली/ राष्ट्रीय समाज सेवा मंच एवं राष्ट्रीय सद्भावना मंच के तत्वाधान में लगातार पाकिस्तान द्वारा की जा रही गिलगित बलूचिस्तान को लेकर गलत बयानबाजी और हरकतों के विरोध में आज मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम शमसी के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन

कर एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए . इस अवसर पर बोलते हुए मंच के अध्यक्ष नदीम शमशी ने कहा भारत के बार-बार विरोध करने के बाद भी पाकिस्तान की लालची निगाहें गिलगित-बलूचिस्तान पर बनी हुई हैं। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र गिलगित-बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने के लिए एक कानून की रूपरेखा तय कर ली है। बता दें कि दिल्ली ने इस्लामाबाद से साफ तौर पर कहा है कि गिलगित और बलूचिस्तान समेत जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख का पूरा केंद्रशासित क्षेत्र भारत का अखंड हिस्सा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान सरकार या उसकी न्यायपालिका का अवैध रूप से या जबरन कब्जा किए गए स्थानों पर कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारत पूरा नहीं होने देगा भारत का एक-एक मुस्लिम और हिंदू अपनी संस्कृति और देश के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है इसलिए पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए मंच के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाए पुतला दहन करने वाले लोगों में देश प्रेमी समाजसेवी नदीम शम्सी नावेद खान राजा राजपाल सोहराबुद्दीन तरन चड्डा शहजाद हिमायू साहिल चड्ढाआतिफ सुरेश मल्होत्रा शाहरुख कुरेशी साहिल तनेजा पारस गुप्ता संजीव मोरिया शालू सिंह सलमान आदि मौजूद रहे

 

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !