बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन को मिली धमकी
Bareilly Breaking: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को जान से मारने की धमकी, मदनी और विधायक हुमायूं कबीर का विरोध करने पर मचा बवाल, FIR दर्ज
बरेली (रोहिताश कुमार): उत्तर प्रदेश के बरेली में मशहूर धार्मिक गुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को जान से मारने की धमकी मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। मौलाना ने आरोप लगाया है कि देश में कट्टरवाद और विवादित बयानों के खिलाफ आवाज उठाना उन्हें भारी पड़ रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
विरोध पड़ा भारी: जिहाद और बाबर के नाम पर मस्जिद का किया था विरोध
कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हाल ही में उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाया था:
-
मौलाना महमूद मदनी के बयान पर आपत्ति: मदनी द्वारा ‘जिहाद’ को लेकर दिए गए बयान पर मौलाना रजवी ने कहा था कि भारत में जिहाद पूरी तरह नाजायज है।
-
बाबर के नाम पर मस्जिद का विरोध: TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा ‘बाबर’ के नाम पर मस्जिद बनाने के ऐलान का उन्होंने विरोध किया था, यह कहते हुए कि इससे देश का माहौल बिगड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर बदनाम करने की साजिश
मौलाना का आरोप है कि उनके इन बयानों के बाद से अज्ञात नंबरों से उन्हें मौत की धमकियां दी जा रही हैं। धमकी देने वालों ने हद पार करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी फोटो एडिट (Morphing) कर वायरल करना शुरू कर दिया है। मौलाना ने कहा कि यह उनके खिलाफ नफरत फैलाने और उनकी छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, सुरक्षा की मांग
अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए मौलाना ने बरेली पुलिस से सुरक्षा (Security) की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए:
-
FIR दर्ज कर ली है।
-
धमकी देने वाले मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल (CDR) खंगाली जा रही है।
-
साइबर सेल को सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही तस्वीरों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
धार्मिक और राजनीतिक हलकों में खलबली
इस घटना के बाद बरेली सहित पूरे प्रदेश के धार्मिक हलकों में बहस छिड़ गई है। जानकारों का मानना है कि मौलाना रजवी जैसे मुखर चेहरे को निशाना बनाना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है।
खबरें और भी:-

