Bareilly-IMC ने DM-BAREILLYके माध्य्म से UP में उर्दू टीचरों की गलत तैनाती सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित
आई ऍम सी ने प्रदेश में उर्दू टीचरों की गलत तैनाती के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्य्म से मुख्यमंत्री को को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की गयी कि उर्दू राज्य की दूसरी भाषा है
जिसके अंतर्गत उर्दू टीचरों की नियुक्तियां की गयी थी उर्दू टीचरों की तैनाती के सम्बन्ध में पूर्व से ही आदेश है कि उर्दू टीचरों को मुस्लिम बाहुल्य छेत्रों के विद्यालयों में ही तैनात किया जाये लेकिन पिछले काफी समय से संभव नही हो पा रहा है जिन विद्यालयो में उर्दू पड़ने वाले छात्र -छात्राये उर्दू पड़ना चाहते है वहाँ उर्दू टीचर नही है जबकि जिन विद्यालयो में उर्दू पड़ने वाले छात्र नही है वहाँ पर उर्दू टीचरों की तैनाती कर दी गयी है जिस से जो मुस्लिम या ऐच्छिक विषय उर्दू पड़ने वाले छात्र – छात्राये उर्दू पड़ने से वंचित हो रहे हैं ज्ञापन में मांग की गयी कि सम्बंधित अधिकारियो को आदेशित करते हुए ऐसे टीचरों का ट्रांसफर/समायोजन करके ऐसे विद्यालयो में तैनात किया जाये जहाँ उर्दू पढ़ने वाले बच्चे हो ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान, मुनीर इदरीसी, फ़रहत खान, मिर्ज़ा मकदूम बेग, एडवोकेट इक़बाल हुसैन, तमहीद यूसफ़ ज़ई पठान, शारिक, अरशद हुसैन ,राशिद चौधरी, तक़दीरुल हसन,अनवर रज़ा, नदीम कुरैशी, अमान मिर्ज़ा ,माजिद, साजिद सकलेनी,कफील अंसारी, मौजूद रहे
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !