बरेली। यूपी के खाद्य एवं रसद आयुक्त रहे आईएएस भूपेंद्र एस. चौधरी को बरेली मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया

बरेली। यूपी के खाद्य एवं रसद आयुक्त रहे आईएएस भूपेंद्र एस. चौधरी को बरेली मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और सीडीओ देवयानी ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।

भूपेंद्र एस. चौधरी का मूल निवास अमेठी है। उनका जन्म 27 जून 1980 को हुआ। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी ने बीएससी (वनस्पति विज्ञान) की पढ़ाई की है। प्रशासनिक सेवा में आने के बाद से ही उन्होंने मेहनती और नतीजों पर फोकस करने वाले अफसर के रूप में अपनी पहचान बनाई।

कई जिलों में संभाली जिम्मेदारी

अपने कार्यकाल में चौधरी संत कबीर नगर, बिजनौर और मऊ जैसे जिलों में बतौर जिलाधिकारी रह चुके हैं। विभागीय स्तर पर भी उन्होंने अहम जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। खाद एवं रसद आयुक्त रहते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया।

इसके अलावा वे दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में विशेष सचिव तथा जल संसाधन विभाग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

पारदर्शिता और तेजी से फैसले लेने वाले अफसर

चौधरी को एक ईमानदार, कुशल और पारदर्शी अफसर माना जाता है। संवेदनशील विभागों में समयबद्ध सेवा वितरण और निष्पक्ष फैसले उनकी कार्यशैली की पहचान हैं। राजनीतिक और प्रशासनिक इकाइयों के बीच संतुलन बनाने का उनका अनुभव उन्हें और प्रभावशाली बनाता है।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: