बरेली: बिजली बिल पर भारी छूट शुरू
Bareilly Electricity News: बिजली बिल पर भारी छूट! बरेली में अब तक 30 करोड़ जमा, जानें कैसे उठाएं 100% सरचार्ज माफी का लाभ
बरेली | न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना (OTS Scheme) बरेली में धूम मचा रही है। भारी छूट का लाभ लेने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बिजलीघरों पर उपभोक्ताओं का तांता लगा हुआ है। अब तक जिले के 28 हजार उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराकर विभाग के खजाने में 30 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं।
3.29 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा: जल्द करें पंजीकरण
बिजली विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बरेली जिले में कुल 3.29 लाख उपभोक्ता इस राहत योजना के दायरे में आते हैं। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बकायेदारों को राहत देने के लिए यह योजना तीन चरणों में लागू की गई है। जो उपभोक्ता जितनी जल्दी पंजीकरण कराएगा, उसे उतनी ही अधिक छूट मिलेगी।
छूट का गणित: तीन चरणों में समझें स्कीम
योजना का लाभ लेने के लिए समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:
-
पहला चरण (1 से 31 दिसंबर): इसमें 100% सरचार्ज माफी के साथ मूल बकाये में 25% की बड़ी छूट मिल रही है।
-
दूसरा चरण (1 जनवरी से): सरचार्ज तो माफ रहेगा, लेकिन मूल बकाये में मिलने वाली छूट घटकर 20% रह जाएगी।
-
तीसरा चरण (1 फरवरी से 28 फरवरी): इस आखिरी चरण में मूल बकाये पर केवल 15% की ही राहत मिलेगी।
स्मार्ट ऐप से घर बैठे जमा करें बिल: रामपुर गार्डन में खुला स्पेशल काउंटर
उपभोक्ताओं को लंबी लाइनों से बचाने के लिए विभाग ने ‘स्मार्ट ऐप’ लॉन्च किया है। इसकी खासियतें इस प्रकार हैं:
-
दैनिक खपत: आप रोज कितनी बिजली खर्च कर रहे हैं, इसकी जानकारी।
-
मीटर रीडिंग: घर बैठे मीटर की रीडिंग चेक करना।
-
पेमेंट सुविधा: बिना बिजलीघर जाए मोबाइल से ही बिल जमा करना।
रामपुर गार्डन स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में एक विशेष काउंटर खोला गया है, जहाँ अधिकारी उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो अपने फोन में ऐप डाउनलोड या इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
फीडरवार अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
मुख्य अभियंता ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना को पहुँचाने के लिए SDO और अवर अभियंताओं (JE) को फीडरवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता इस छूट से वंचित न रहे।
खबरें और भी:-

