बरेली। आल इंडिया डीजल एक्सपर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वाधान में 6 अप्रैल को देश भरके डीजल मैकेनिकों का जमावड़ा
बरेली। आल इंडिया डीजल एक्सपर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वाधान में 6 अप्रैल को देश भरके डीजल मैकेनिकों का जमावड़ा होगा और उनको नवीन टेक्नोलॉजी से अवगत कराया जायेगा ये जान कारी देते हुए।

हमलोग प्रदूषण को कंट्रोल करते है भारत में लगभग 5000 वर्क शॉप है कुछ unauthorised है एसोसिएशन आगे आकर उनको सपोर्ट करेगा उनको ट्रेनेड़ करेगा
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हशमत आलम,आबिद अहमद ने बताया कि डीजल वाहनों में भारत 4 की टेक्नोलॉजी चल रही हैं और वर्ष 2020 में भारत 6 की टेक्नोलॉजी आ रही है ऐसे में डीजल मेकैनिक अपने आपको अपडेट नही करवा पायेगा इस परिस्थिति से निबटने के लिये एसोसिएशन असंगठित मकैनिको को अपडेट करेगा और प्रशिक्षण देगा प्रेस वार्ता में आबिद अहमद,इक़बाल परवेज़, रिज़वान शाह,इक़बाल हुसैन,और बरेली के संयोजक अज़ीम मिर्ज़ा उपस्थित रहे।