Bareilly-ज़िलाधिकारी ने राजकीय महिला शरणालय तथा संप्रेक्षण गृह, किशोर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश
बरेली, 2 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ कक्ष, रसोई तथा शयन कक्ष का निरीक्षण किया
और स्टा फ नर्स को निर्देश दिए कि महिलाओं के स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। अघीक्षिका ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि शरणालय में महिलाओं के नियमित रूप से परीक्षण के लिए डाक्टरों की टीम की विजिट के निर्देश देने का कष्ट करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि शरणालय में महिलाओं के नियमित परीक्षण के लिए डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से भेजी जाए। जिलाधिकारी ने शरणालय में राशन सब्जी आदि की आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सहायक अधीक्षिका ने उन्हें अवगत कराया कि राशन सब्जी आदि उपभोक्ता सहकारी समितियों द्वारा नियमित आपूर्ति की जाती है। जिलाधिकारी ने शयन कक्ष की मरम्मत कराने के लिए भी तत्काल ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश निर्गत किए। उन्होंने शरणालय की साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने शरणालय के कार्यालय में गार्ड फाइल तथा अनुपालन आख्या नहीं मिलने तथा अन्य सरकारी पत्रादि के उचित रख रखाव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शरणालय के निराश्रित बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट आदि भी दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अधीक्षिका ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शरणालय में कुल 215 मानसिक रूप से अविकसित महिलाआएं एवं बालिकाएं रहती हैं। इसके साथ ही यहां पर दो स्टाफ नर्स और एक रसोइया तथा 10 संविदा कर्मियों की तैनाती है। इसके बाद जिलाधिकारी ने किला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, किशोर का भी निरीक्षण किया और वहां पर तैनात कर्मचारियों से उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां के गार्ड से डयूटी के बारे में पूछा, उसने बताया कि तीन शिफटों में वे लोग डयूटी करते हैं। जिलाधिकारी को प्रभारी अधीक्षक ने अवगत कराया कि संप्रेक्षण गृह में 155 बच्चे हैं जिनकी देखभाल तथा भोजन आदि की व्यवस्था के लिए 16 कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां पर भी जिलाधिकारी ने रसोई देखी और राशन आदि रखने वाले स्टोर को देख। उन्होंने डारमेट्री भी देखी और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां के बच्चों से उनकी शिक्षा आदि प्रबंध के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर शिक्षकों को नियमित रूप से आने और शिक्षण कार्य करने की तत्काल व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने यहां पर रहने वाले सबसे पुराने बच्चे की पत्रावली का अवलोकन किया जिसमें पेशी आदि से सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं थे, इस सम्बंध में उन्हांेने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि इसके बारे में एक बैठक आहूत की जाए।
संपादक गोपाल सी अग्रवाल की रिपोर्ट !