Bareilly– आपसी झगड़े में बेटी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा
स्टोरी–अंचल कॉलोनी श्याम गंज रोड निकट साईं बाबा मंदिर शाम लगभग 7:30 बजे दिनांक 26/9/ 2021 को निकिता जिंदल ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर खुद को पंखे से लटका कर अपना जीवन समाप्त कर लिया
ऐसा निकिता जिंदल के ससुराल पक्ष का कहना है और उन्होंने यह भी बताया की निकिता जिंदल के पति नितेश जिंदल उस समय घर पर मौजूद नहीं थे बल्कि अपनी सर्राफा की दुकान पर थे घर के नौकर के द्वारा पता चलने पर वह आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था डुप्लीकेट चाबी से जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी पत्नी निकिता जिंदल पंखे से लटकी हुई थी निकिता जिंदल अपने पीछे अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं बेटा दक्ष 7 साल और बेटी धरा 5 साल वहीं मौजूद निकिता जिंदल के पिता से बातचीत कर जाना निकिता जिंदल की शादी नितेश जिंदल से 2011 में हुई थी और अपनी हैसियत के हिसाब से शादी बड़ी धूमधाम से की गई थी जैसा कि निकिता जिंदल के पिता श्री हरिओम अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 साल से लगातार आपसी झगड़े होते रहे और वह हर बार उन झगड़ों को निपटाने के लिए काशीपुर से उनके घर बरेली आते रहे निकिता जिंदल की माताजी स्वयं काफी बीमार है और चलने फिरने में भी असमर्थ है कई तरह के ऑपरेशन होने के बाद आज उनकी पीड़ा असहनीय है उनसे बात करना चाहा लेकिन उनकी तबीयत सही ना होने के कारण बात नहीं हो पाई वही मौजूद रहे अन्य लोगों से भी पता लगा कि अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे जिसका अंजाम आज निकिता जिंदल को भुगतना पड़ा मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति नितेश जिंदल का मोबाइल कस्टडी में ले लिया
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट