लाठी चार्ज के विरोध में बरेली कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
बरेली लखनऊ में कांग्रेसियों पर हुये लाठी चार्ज के विरोध में बरेली कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन बरेली 27 जून, 26 जून को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर बर्बरतापूर्वक किये गये लाठी चार्ज के विरोध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राज बब्बर जी के निर्देश पर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना दिया गया।
धरने के उपरान्त तमाम कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में पार्क से पैदल मार्च कर जोरदार नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचें जहां अन्दर घुसने को लेकर पुलिस प्रशासन से नोक-झांक, तनातनी हो गई, जिससे कांग्रेसियों ने आक्रोशित होकर मुख्य द्वार पर ही बैठकर लाठी चार्ज के विरोध में धरना देकर प्रदेश की योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इसी दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन लिया और कांग्रेस जनों की मांग पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देने के बाद कांग्रेसियों ने धरना समाप्त किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी असलम मियां ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में भारत को अपराध काल बना दिया है और उ0प्र0 में डेढ़ वर्ष में प्रदेश में अपराध और अपराधियों का बोलबाला कायम हो चुका है, जिससे भविष्य में इनके कार्यकाल को अपराध काल के रूप में याद किया जाता रहेगा। क्यांकि उक्त दोनों सरकारें बदले की भावना से लोक तंत्र पर लगातार कुठाराघात करके लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग अपने हित में करके कानून व्यवस्था बनाने में असफल सिद्ध हो रही है और ऐसा सिद्ध होता जा रहा है कि देश व प्रदेश में जनता की नहीं बल्कि हिटलर की सरकार हो। अब हम कांग्रेस जन भारत बचाओ-लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेंगें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री विजय मौर्या, आज़ाद हुसैन, हसनैन अंसारी, मो0 हारिस, राजेन्द्र सागर, वीरपाल सिंह, अब्दुल रहमान, रविन्द्र मिश्रा, ओम प्रकाश चौधरी, तारिक शहजाद खां, चांद मियां, सुरेश गोस्वामी, जयपाल शर्मा, मुकेश बाल्मीकि, शकुन्तला जौहरी, ननकू सागर, नौबत राम सागर, कमर गनी, सय्यद रऊफ मियां, आसिफ एड0, फैसल उद्दीन खान, इकराम खां, घनश्याम सागर, सरबत हुसैन हाशमी, डॉ0 मेंहदी हसन, उमेश चन्द्र आर्या, अनुपम गुप्ता, शफरूद्दीन, मंगल बाबू सोनकर, कय्यूम खान, गुलाम हुसैन, कृष्ण कुमार सागर आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।