Bareilly-गलत ऑपरेशन किए जाने की डीएम ,एसएसपी से की शिकायत
बरेली। थाना भोजीपुरा के गांव जादोपुर की रहने वाली फातिमा पत्नी मुंशी ने अपने पित्त की थैली का ऑपरेशन 5 अप्रैल 2021 को फैज अस्पताल में कराया था
ऑपरेशन कराने के बाद उसको दर्द हुआ और जख्म भी नहीं भरा इस संबंध में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर फिरोज खान से बार-बार फातिमा ने अपनी तकलीफ बताई लेकिन वह आनाकानी करते रहे और फातिमा से डेढ़ लाख रुपये इलाज के लिए चुके हैं फातिमा का आरोप है कि डॉक्टर फ़िरोज़ खान और डॉक्टर गयासुर रहमान ने उसको अस्पताल से धक्का देकर निकाल दिया और कहा कि 2 बार आए तो अच्छा नहीं होगा फातमा का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उसके जीवन से खिलवाड़ किया गया है ऐसे डॉक्टर समाज के लिए घातक है और उसका ऑपरेशन गलत हुआ है जिसकी वजह से की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और नाजुक बनी हुई है उसने डीएम से शिकायत की है कि अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !