बरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के कार्यकाल पर करारा हमला बोला।

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के कार्यकाल पर करारा हमला बोला। उन्होंने सपा शासन को माफिया समर्थित, भ्रष्टाचारयुक्त और अराजकता से भरा बताया। योगी ने कहा कि अब प्रदेश में “योग्यता आधारित व्यवस्था” कायम है और हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी चाचा वसूली पर निकलते थे तो कभी बबुआ परीक्षा के नाम पर खेल रचते थे। नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी। सपा सरकार में भाई-भतीजावाद के तहत नौकरियां बेची जाती थीं। सीएम ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने इस कुचक्र को पूरी तरह समाप्त कर दिया है और अब पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है।

बरेली अब नाथ नगरी, दंगों का अतीत पीछे छूटा

सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब बरेली दंगों का पर्याय बन चुका था। पर आज यह शहर अपनी आध्यात्मिक पहचान के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ जैसे मंदिरों को जोड़ते हुए नाथ कॉरिडोर तैयार हो रहा है, जिससे बरेली को आध्यात्मिक पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान मिल रही है।

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस की सतर्कता और जनता की जागरूकता ने ऐसे तत्वों को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और गरिमामय रही, जो बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन और सामाजिक सहयोग का उदाहरण है।तुष्टिकरण नहीं, अब संतुष्टिकरण की नीति

सीएम ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि पहले मजहब देखकर योजनाएं बनती थीं। अब ऐसा नहीं है। अब न कोई धर्म, न जाति, सिर्फ पात्रता और ज़रूरत ही आधार है। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार विकास के माध्यम से संतुष्टिकरण की नीति पर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली मंडल में प्रति व्यक्ति आय में बड़ा इजाफा हुआ है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आधारभूत ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब यहां जनप्रतिनिधि भी सजग हैं, जो ज़मीनी स्तर पर योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि वे मजहब या जाति के आधार पर विशेष सुविधा पाएंगे, वे पुरानी सोच में जी रहे हैं। अब नया भारत है। जहां न तुष्टिकरण होगा, न भेदभाव। योजनाएं अब सभी को समान रूप से मिलेंगी।”

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: