बरेली/भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने जा रही है।
बरेली/भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर पूरे देश में भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य देश के युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को सशक्त बनाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल को देश की एकता और अखंडता का प्रतीक मानते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को पूरे देश में एकता पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री ने स्वयं कई बार अपने भाषणों में कहा है कि सरदार पटेल के बिना आज का भारत एकजुट नहीं हो पाता।
इसी कड़ी में शनिवार को बरेली सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया को कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह 8 किलोमीटर लंबी दौड़ होगी, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग—युवा, विद्यार्थी, व्यापारी, महिला समूह और सामाजिक संस्थाएं—भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौड़ के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया जाएगा कि देश की एकता, अखंडता और समरसता ही सशक्त भारत की पहचान है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।
इसके बाद राज्यभर में विधानसभा स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इनमें स्कूल-कॉलेजों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। ये सभी आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MY Bharat) के सहयोग से किए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड रूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।
आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर भारतीय को सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान की पूरी जानकारी मिले।
जेपीएस राठौर ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की एकता के शिल्पकार थे। उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि किस तरह दृढ़ निश्चय, साहस और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने से कोई भी असंभव कार्य संभव बन सकता है।
उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं रहेगा, बल्कि यह एक जन आंदोलन बनेगा जिसमें हर वर्ग का नागरिक एकजुट होकर यह संदेश देगा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” केवल नारा नहीं, बल्कि हमारे संविधान और संस्कारों की आत्मा है।
इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज विधायक एम.पी. आर्य, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा, मेयर डॉ. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना मौजूद रहे।
👉 बरेली में होने वाले सभी कार्यक्रमों की निगरानी जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी, ताकि सरदार पटेल की जयंती को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सके।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
