बरेली- बैंक अफसर के घर हुई नौकरानी की जलकर मौत

बरेली शहर में एक बैंक अफसर के घर नौकरानी की जलकर मौत होने की खबर ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है । नौकरानी के परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया .

इस मौत में एक नया टिवस्ट अब सामने आने लगा है । लड़की के परिजनों ने इस मौत को हत्या माना है। दरअसल लड़की के कथित प्रेम संबंधों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है । परिजनों के मुताबिक , बैंक अफसर के बेटे के नौकरानी से प्रेम संबंध थे ।