बरेली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
बरेली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और बीएलओ (BLO) की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि मतदाता सूची का कार्य पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए।
DM ने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर सत्यापन करने के बाद ही मतदाता सूची में नाम जोड़ा या काटा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर सकती है, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि E-BLO ऐप पर रजिस्ट्रेशन हर हाल में कराया जाए। इसके जरिए बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तकनीक का अधिकतम उपयोग कर चुनावी कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाई जा रही है।
DM अविनाश सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची संशोधन कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करें, ताकि आगे की चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अड़चन न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने और मतदाताओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की इस बैठक में ADM प्रशासन, SDM, तहसीलदार सहित निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में BLO को विशेष तौर पर सावधानी बरतने और समय पर रिपोर्ट देने पर जोर दिया गया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट