बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाइवे क्रॉस कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए बरेली महानगर अस्पताल भिजवाया।
घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। जानकारी के अनुसार, जनपद रामपुर के शाहबाद क्षेत्र के कुछ लोग गांव कुल्छा खुर्द में भैया दूज का त्यौहार मनाने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान चालक गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने हाइवे के कट से होकर ट्रॉली को क्रॉस कर रहा था। उसी समय मिलक से मीरगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ट्रॉली के बीच के हिस्से में जा घुसी।
बाइक सवार तीन युवकों में मोहल्ला अब्दुल्लापुर (मिलक) निवासी विनय पुत्र वीरपाल, रजनेश पुत्र ओमकुमार और आदित्य पुत्र नामालूम शामिल थे। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया, जबकि रजनेश को भी गंभीर चोटें आईं। तीसरे युवक को हल्की चोटें लगीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
