बरेली। नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक एक कार में आग लग गई।
बरेली। नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक एक कार में आग लग गई। हादसे में गैस डालने वाला युवक और कार मालिक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहल्ले में काफी समय से अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरने का काम किया जा रहा था। रविवार दोपहर जब एक कार में गैस डाली जा रही थी, तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और अचानक आग भड़क उठी।
देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आस-पास के मकानों तक आग फैलने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मोहल्ले में चल रही अवैध गैस रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि बरेली के कई इलाकों — जैसे किला, प्रेमनगर, सुभाषनगर और नवाबगंज में — इस तरह का अवैध गैस भरने का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
पुलिस ने फिलहाल मौके का निरीक्षण किया है और अवैध रिफिलिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट