बरेली। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसकी थीम “बॉलीवुड” रही।
बरेली। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसकी थीम “बॉलीवुड” रही। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
बॉलीवुड थीम पर आयोजित इस फ्रेशर्स पार्टी ने विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह फिल्मी रंग में रंग दिया। मंच पर ‘लाइट, कैमरा, एक्शन’ की तर्ज पर छात्रों ने अपने पसंदीदा फिल्मी किरदारों का अभिनय करते हुए नृत्य, गायन और फैशन शो की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
नए विद्यार्थियों ने इस आयोजन में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा के साथ हिस्सा लिया। यह पार्टी न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि छात्रों के लिए सीनियर्स से जुड़ने और विश्वविद्यालय की जीवंत संस्कृति को समझने का अवसर भी रही।
कार्यक्रम में डीजे तुहाना की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने ऊर्जावान संगीत से पूरे माहौल को रोमांचक बना दिया। छात्रों ने बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित आकर्षक परिधानों में रैंप वॉक, नृत्य और गेम्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बॉलीवुड थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाई.डी.एस. आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, सभी विभागों के डीन, चीफ प्रॉक्टर अमृतांश मिश्रा, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फ्रेशर्स पार्टी ने एक बार फिर यह साबित किया कि इन्वर्टिस विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने में भी निरंतर अग्रसर है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट