बरेली मानवता को शर्मसार और समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक करने वाला मामला आया सामने
बरेली , मानवता को शर्मसार और समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक करने वाला मामला आया सामने
अपनी बेटी की उम्र की बालिका को हैवानियत की नजर से देखने में रशीद को कोई हिचक तक नहीं हुई
परिचित राशिद करता रहा दरिंदगी गर्भवती होने पर सर्वजन को पता चला
मनुष्यों के बीच रहने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के राशिद ने 12 वर्षीय बालिका से बार-बार दरिंदगी की
12 वर्षीय बालिका को इतना डरा दिया की हैवानियत की बात किसी से कह तक नहीं सकी
पेट में लगातार दर्द होने पर सर्वजन ने अल्ट्रासाउंड कराया तब पता चला कि वह 6 महीने की गर्भवती है
प्रीमेच्योर डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे को जन्म दिया आधे घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई
नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट