बालाजी मन्दिर के निकट खुली शराब की दुकान !
बरेली के थाना सुभाषनगर की पटेल बिहार कालोनी के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान खोली है जो कि बरेली के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से मात्र सौ मीटर स्कूल से 60 मीटर दूरी पर है !
शराब को पीकर यहां लोग महिलाओ और स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड करते है ! महिलाओ एव लड़कियों के साथ कोई गम्भीर घटना हो सकती है ! जिला अधिकारी से शिकायत करने वालो में सौरभ पाण्डेय , डीटू पांडये , आरपी सिंह , उपेन्द्र सिंह , राजन सिंह ,रूपेंद्र सिंह , शांति देवी , रजनी सिरोही, विनय सिंह , पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे !
