Baeilly UP : नमाज के दौरान मस्जिद से उड़ाया 2.5 लाख का बैग, पूर्व फाइनेंस एजेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
नमाज के दौरान मस्जिद से उड़ाया 2.5 लाख का बैग, पूर्व फाइनेंस एजेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
नमाज के वक्त खुर्रम गोटिया मस्जिद के बाहर रखे दो लाख से ज्यादा नकदी से भरे बैग को उड़ाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पहले सीएमएस फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट रह चुका है और वारदात को अंजाम देने के पीछे उसने पुरानी जान-पहचान और दिनचर्या की पूरी जानकारी का फायदा उठाया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट