बड़े हर्षोल्लास के साथ ईसाई समाज का निकला शांति मार्च !
बड़े हर्षोल्लास के साथ ईसाई समाज का निकला शांति मार्च । बरेली चर्चेस एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज पाम संडे( खजूर – पर्व ) पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मसीही धर्म के सभी अनुयायीने बढ़ – चढ़कर भाग लिया ! यह कार्यक्रम सलवेशन आर्मी चर्च से पादरा लवन आर्मी चर्च से पादरी डॉ0 जोध सिंह के प्रवचन व प्रार्थना के साथ प्रारम्भ हुआ !
बरेली चर्चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रे0 डॉ0 जोध सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतीकात्मक यात्रा की शुरूआत की शुरूआत की । प्रोशेसन इन्चार्ज पादरी परमिन्दर मैसी की अध्यक्षता में निकाली गयी बड़े बुजुर्ग , जवान , बच्चे , य , शहर व गांवों से भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।शांति मार्च सिविल लाइन्स , स्टेशन रोड , कचहरी , स्टेट बैंक , डी0एम0 निवास के सामने से होते हुए दामोदर पार्क पहुंचे और यहां बरेली की एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया साथ ही वहां पर दो मिनट रूककर पादरी अनेल मैसी द्वारा प्रवचन व दुआ की गयी । होशनी के नारे लगाते और प्रभु यीशु मसीह के आने की खुशी में गीत गाते आगे चले । गीत और संगीत का संचालन भाई अरनस मेसी , पास्टर बन सिंह , भाई विनीत मैसी द्वारा आयोजित किया गया । यात्रा विशप मण्डल से अयूब खां चौराहा ( पटेल चौक ) से मुड़ कर वापस सेन्ट्रल मैथोडिस्ट चर्च के मैदान पर पहुंचकर सभी धर्मगुरू ने संयुक्त रूप से प्रार्थना की और विशप अनिल कुमार सरवन द्वारा प्रभु यीशु के वचन को सुनाते हए शांति और एकता का मार्ग दर्शन करते हुए भाईचारा बनाये रखने की प्रेरणा दी । उन्होने कहा भारत देश एकता का प्रतीक है । जहां पर हम सभी धर्म के लोग एक दुसरे का मान सम्मान करते हुए एक साथ देश की एकता को दर्शाते है । । ने अंतिम वचन कार्यक्रम में विशप विशप ( डॉ0 ) अनिल कुमार सरवन्द , रे० ( डॉ0 ) जोध सिंह ( अध्यक्ष ) 0 सुनील कुमार मसीह ( उपाध्यक्ष ) , संकटरी रे सजीव एस ज्वाइन्ट सेकेटरी फादर फ्रान्सिस , ट्रेजरार अम्न अभिषेक प्रसाद पोमेन को – आर्डिनेटर पास्टर अनिल मैसी , प्रॉसेशन इन्चा – पास्टर पास्टर परमिन्दर है मीडिया इन्चार्ज – पास्टर सुशील मसीह , रे0 प्रमोद नन्दा , पास्टर संजीव औ पास्टर संजीव लाल , पास्टर एस0यू0प्रसाद , पास्टर डॉ0 हैरिसन रात बिजेन्द्र गंगवार , फादर डिकोना , पास्टर एलबा चरन , पास्टर सुनील सीn – पास्टर जैकव , पास्टर अभिषेक अर वार्ड एरनस मैसी , इमेनुवल पतरस , भाई विनित राज शर्मा , पास्टर कैलाश मसीह , भाई एर दिन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । मैसी , डॉ0 डोनल्ड बी लाल , जगमोहन , पास्टर रूबिन सिंह , जोन दयाल आदि मौजूद रहे !