Badaun News : बदायूं में मेडिकल स्टोर पर छापा
बरेली मण्डल, जनपद- बदायूं_
प्राप्त शिकायत के आधार पर श्री संदीप कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल, बरेली के निर्देशानुसार श्रीमती बबिता रानी औषधि निरीक्षक बरेली अतिरिक्त प्रभार बदायूं एवं श्री राजेश कुमार औषधि निरीक्षक, बरेली द्वारा पुलिस बल के साथ शिफा मेडिकल स्टोर विजय नगला, थाना बिनावर जनपद बदायूं में बिना वैध् लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर आज दिनांक 24.08.2023 को छापा डाला गया,
शिफा मेडिकल स्टोर मोहम्मद तालिब पुत्र इफ्तिखारुद्दीन निवासी सिकरोड़ी थाना बिनावर द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, जिससेे लगभग 80000 रु मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 3 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए । परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन