एरियर भुगतान करने की मांग की उप्र सफाई मजदूर संघ ने !
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने दिया मंडलायक्त को ज्ञापन !
उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार अनजाना के नेतृत्व में मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया और मांग की संविदा सफाई कर्मचारी नगर निगम और जनपद की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में काम कर् रहे सफाई कर्मचारियों का एरियर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ठंडी और गरम वर्दी पूरे उत्तर प्रदेश में बांटी जा रही है लेकिन नगर निगम में आज तक कोई वर्दी का वितरण नहीं किया गया है।संविदा कर्मचारियों से निर्धारित समय से अधिक समय तक काम किया जाता है जिसका विरोध करने पर वरखाडी करने की धमकी दी जाती है। संघ ने मांग की है कि जोखिम भरे काम में संविदा करामचारियों को ना भेजा जाए।