बरेली चरस शराब बिकने से क्षेत्र बासी परेशान
थाना बारादरी के जोगी नवादा चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के सामने सब्जी का फड़ लगाने बाले अर्जुन राठौर, करन राठौर, शिवम राठौर, जय प्रकाश, राजकुमार, पुत्रगण शंकर राठौर, पर आरोप लगाते हुए प्यारेलाल राठौर पुत्र स्व तुलाराम राठौर व क्षेत्र के तमाम लोगों में कमल, ताराचंद, मुन्नालाल, आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त आरोपीगण स्कूल के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ ही उक्त क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में अफीम, गांजा, चरस, शराब आदि की बिक्री करते हैं वहीं उक्त क्षेत्र में इनका आतंक है क्षेत्र में अवैध तमंचों से फायरिंग भी कर चुके है, मात्र 50 गज की दूरी पर ही पुलिस चौकी है उक्त चौकी के समस्त सिपाहियों व दरोगा उक्त लोगों से खुलेआम अवैध उगाई कर इनको सरंक्षण देते है आज भी उक्त आरोपियों ने क्षेत्र में चाकू से हमला कर कमल फोटो ग्राफर को घायल कर दिया, इसको लेकर आज इसके विरुद्ध क्षेत्रवासियों ने एक प्रार्थना पत्र बरेली एस एस पी करुणानिधि को सौंपाा।