लखनऊ-ज़ीका वायरस पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक ।

कोविड की तर्ज़ पर ज़ीका वायरस पॉज़िटिव रोगी के घर के 400 मीटर दायरे में बनाया जाए ज़ीका कंटेटमेंट जोन ।

ज़ीका वायरस रोगी को किया जाए होम आइसोलेट ।

निगरानी समितियों को किया जाए सक्रिय, सर्विलांस के लिए गठित की गई 500 सुपर सर्विलांस टीमे, प्रत्येक CHC लगाई गई 25-25 टीमे, घर घर जा कर करेगी सर्वे व रोगियों की मॉनिटरिंग।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर नियुक्त किये गए प्रभारी, ज़ीका प्रभावी राज्यो व विदेश से आने वाले यात्रियों की बनाएगे सूची ।

जनपद के 8 अस्पतालों में बनाए जाएंगे ज़ीका वायरस वार्ड, रोगियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा उपचार।

होर्डिंग व पम्फलेट के माध्यम से आमजनमानस किया जाएगा ज़ीका वायरस के सम्बंध में जागरूक ।

कोविड की भांति ज़ीका वायरस के लिए भी जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर ICCC के 0522-4523000 नंबर पर काल करके आमजनमानस पा सके गए पूरी जानकारी

 

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: