Amroha News : बरेली एसपी ट्रैफिक की कार से कुचलकर हुई थी अमरोहा के युवक की मौत
कार एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद घरवालों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने बरेली एसपी ट्रैफिक के ड्राइवर सिपाही अरविंद कुमार को
यूपी के अमरोहा में 22 जून की शाम में बाइक सवार युवक को एक सरकारी कार ने कुचल दिया था। जांच में खुलासा हुआ है कि हादसा जिस कार से हुआ था वह बरेली के एसपी ट्रैफिक की थी और ड्राइवर ने सरकारी गाड़ी को लापरवाही से चलाया था। एसएसपी बरेली ने शनिवार को एसपी ट्रैफिक के ड्राइवर को निलंबित कर दिया।
दरअसल, 22 जून को अमरोहा में एसपी ऑफिस में बरेली जोन के पुलिस अधिकारियों की कावड़ यात्रा को लेकर बैठक एडीजी बरेली पीसी मीणा ने ली थी। बरेली के एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह भी बैठक में आए थे।
इसी दिन अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में जोया-अमरोहा मार्ग पर सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार मुराद अली को कुचल दिया था। ड्राइवर ने कार नहीं रोकी थी। सीसीटीवी में कार एसपी ट्रैफिक बरेली राममोहन की निकली थी।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। कार्रवाई की मांग की थी। अफसरों का उस वक्त कहना था कि ड्राइवर को कार रोकनी चाहिए थी। पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने पर सिपाही अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी बरेली ने एसपी ट्रैफिक के ड्राइवर को निलंबित कर दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन