आजादी के अमृत महोत्सव का जनपद न्यायालय में हुआ शुभारंभ

बरेली (हर्ष सहानी) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में प्रभारी जिला जज श्री सुनील वर्मा द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l उद्घाटन के अवसर पर अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत इफ्तेखार अहमद, अपर जिला जज अमित कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक मनाया जाएगा। इस दौरान विधिक सेवा गतिविधियों व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का आम जन मानस के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस महोत्सव का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि शुभारंभ के बाद जनपद न्यायालय परिसर से साइकिल रैली को प्रभारी जिला जज सुनील वर्मा एवं अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साइकिल रैली में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और रैली के माध्यम से शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर आम जनता को विधिक राय उपलब्ध कराने के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि तहसील सदर में सिविल जज (जू.डि.) शहर पारुल कुमारी के नेतृत्व में विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार गौतम सिंह ने विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी निकालकर आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। बाह्य न्यायालय बहेड़ी में सिविल जज श्रीमती प्रियंका अंजोर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रभातफेरी को रवाना किया गया तथा तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार राम दयाल वर्मा द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी का संचालन कर अन्य कार्यक्रम किये गए।

बाह्य न्यायालय आंवला में सिविल जज संजय कुमार एवं सिविल जज अंकित त्यागी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रभातफेरी को रवाना किया गया तथा तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव तहसीलदार रश्मि सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी का संचालन कर अन्य कार्यक्रम किये गए। बाह्य न्यायालय मीरगंज में सिविल जज हवाली शिवानी चौधरी के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार अरविंद तिवारी द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गए। बाह्य न्यायालय फरीदपुर में अपर सिविल जज (एफ.टी.सी.) विमलेश सरोज द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों का शहर के अलग-अलग स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया।

बरेली कॉलेज के विधि विभाग के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, जिसको सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रवक्ता ठाकुरदास भास्कर के साथ विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे। बरेली के पीलीभीत रोड स्थित सिल्वर लॉ कॉलेज के छात्रों ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रभातफेरी का आयोजन किया, जिसमें विधि विभाग के छात्र और कॉलेज के अध्यापको ने रिठौरा के पास लोगों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: