आँवला। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण।
उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनता को जागरूक करने पर भी जोर दिया। भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह और पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना के साथ सीएचसी पहुंचे उन्होंने कोविड के लिए तैयार किए गए वार्ड की स्थिति का जायजा लिया तथा एक्स-रे कक्ष के अलावा हो रहे वैक्सीनेशन को भी देखा, तथा महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग भी देखने पहुंचे।
उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि सीएचसी को 30 बेड कोविड सेंटर बनाया गया है। यहां वार्डो में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन बिछवाने और नए उपकरण खरीदने का काम करें, साथ ही वह 20 लाख कीमत के चिकित्सा उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर देंं। जिसे वह अपनी विधायक निधि से दी गई धनराशि से स्वीकृति प्रदान करवाएंगे। और इस अवसर पर डॉक्टर ने विधायक को अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती ना होने और डॉक्टर भी पूरे न होने की बात कही।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !