अमित शाह का संसद में दिखा रौद्ररूप बाल-बाल बचे अखिलेश यादव
लोकसभा : सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर महाचर्चा के दौरान सियासी पारा चढ़ गया. गृह मंत्री अमित शाह ने जहां पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद किए गए भारतीय सुरक्षा बलों के सफल ऑपरेशन की पूरी जानकारी देश के सामने रखी, वहीं विपक्ष की ओर से उठे सवालों पर तीखा जवाब भी दिया. बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और गृह मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. गृह मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता बताया और कहा कि हमने आतंकियों को मारा. उनके नाम, जगह और घटना के “घंटे-मिनट और सेकंड” के हिसाब से पूरी जानकारी दूंगा. उन्होंने बार-बार टोक रहे अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी न हों.
अमित शाह ने सदन में कहा, “मैं आपको नाम भी बताऊंगा, जगह भी बताऊंगा, मिनट और सेकेंड भी. मैं तो यह अपेक्षा कर रहा था कि जब ये जानकारी सदन में दी जाएगी, तो पक्ष-विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. लेकिन विपक्षियों के चेहरों पर तो स्याही पड़ गई. खुशी की जगह मायूसी नजर आई. ये कैसी राजनीति है?”
अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने पाकिस्तान का संदर्भ लेते हुए टिप्पणी की तो अमित शाह ने उन पर तुरंत पलटवार करते किया. उन्होंने पूछा कि “पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या?” सदन में हो-हल्ला होने के बीच गृह मंत्री ने कहा कि “बैठ जाइए अखिलेश जी, मेरा जवाब सुनिए. आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइये. ये देश की सुरक्षा का सवाल है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.”