बस यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास होगा – राजशेखर
लखनऊ। आईएएस राजशेखर ने आज परिवहन विभाग के एमडी का कार्य भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि मोबाइल एप्स के जरिये यात्रियों को मुख्यालय से जोड़ेंगे।
यात्रियों को बेहतर सुविधा 9400 सरकारी बसों से देंगे। प्राइवेट अनुबंधित 3000 बसों में भी सुविधाये बढ़ाएंगे। उन्होने कहा कि 7% स्टाफ, ड्राइवर की कमी को फेज वाइज पूरा करेंगे। यूपी में छुटे रूट पर परिवहन की सेवाएं जल्द शुरू होंगी। दूसरे राज्यो से भी अच्छी सुविधाएं लेंगे। 2004 वैच के आईएएस राजशेखर ने कहा कि हम सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर काम करेंगे। रोडवेज निगम को बेहतर सुविधा वाला निगम बनायेंगे।