लखनऊ कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर अलीगंज पुलिस ने सड़को पर उतर कर सम्भाली कमान।
न्यू ईयर के मद्देनजर हुडदंगियों वा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के breath analyzer से चेक कर किये जा रहे चालान साथ ही दी जा रही सख्त चेतावनी।

बिना मास्क घूमने वालो के काटे गए चालान साथ ही कोविड 19 के नियमो का पालन करने की दी गयी हिदायत।

*डीसीपी नार्थ रईस अख्तर, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम सड़को पर दिख रही मुस्तैद।*
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !