आदमी बुरखा पहनकर परिवार के साथ पहुचा एसएसपी ऑफिस !
महिला ने लगाया दरोग़ा पर जबरन फैसला कराने का आरोप, एसएसपी से की शिकायत !
बरेली में पहली बार ऐसा मामला सामने आया ! पुलिस के डर से एक आदमी अपने परिवार के साथ पहुचा बुरखा पहनकर, बोला पुलिस पकड़ लेगी इसलिए बुरखा पहनकर एसएसपी से मिला !
नगीना पत्नी अकबर अली निवासी गौसिया मस्जिद आंवला की है !अकबर अली ने दानिश अली के खिलाफ चोरी की शिकायत की थी ! चौकी प्रभारी ने एकतरफा करवाई करते हुये दानिश अली को छोड़ दिया औऱ अकबर अली के खिलाफ करवाई करदी पर प्राथिनी ने 156 का मुकदमा कायम करदिया, 10 अगस्त को दरोगा देवेंद्र सिंह प्राथिनी के घर घुस आये और जबरन फैसले का दबाब बनाने लगे ,नगीना ने एसएसपी से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।