अभिनेत्री प्रीति झंगियानी बनीं ‘वूमनप्रेन्योर

सिनेमा से उद्यमिता तक का सफर: प्रीति झंगियानी ने जीता ‘वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड’, महिलाओं के लिए पेश की नई मिसाल

मुंबई | रिपोर्टर: अनिल बेदाग

कुछ उपलब्धियाँ सिर्फ सम्मान नहीं होतीं, वे एक नई पहचान की घोषणा होती हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा और संकल्प किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहते। हाल ही में आयोजित ‘वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड्स’ (Womenpreneur India Awards) में प्रीति को उनकी शानदार उद्यमिता (Entrepreneurship) और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है।

ट्रॉफी नहीं, मेहनत की पहचान

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी सादगी और प्रभावशाली अभिनय से करोड़ों दिलों को जीतने वाली प्रीति के लिए यह सम्मान बेहद व्यक्तिगत और खास रहा। यह ट्रॉफी केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि सिनेमा की चकाचौंध से आगे बढ़कर आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में की गई उनकी वर्षों की शांत मेहनत और निरंतर सीख का परिणाम है।

सुर्खियों से नेतृत्व तक का बदलाव

प्रीति झंगियानी की कहानी इस बात की मिसाल है कि सफलता को किसी एक भूमिका में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने खुद को एक नए रूप में ढाला है, जहाँ नेतृत्व, जिम्मेदारी और नवाचार उनके नए साथी बने हैं। ग्लैमर की दुनिया से निकलकर एक सफल बिजनेस लीडर बनने का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उनके स्पष्ट विजन और आत्मविश्वास ने उन्हें हर बाधा को पार करने की शक्ति दी।

प्रेरणा का नया स्रोत

इस सम्मान के पीछे एक ऐसी महिला की कहानी छिपी है, जिसने अपने ‘कंफर्ट जोन’ से बाहर निकलकर विकास को चुना। प्रीति की यह यात्रा आज उन असंख्य महिलाओं के लिए एक सेतु का काम कर रही है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहती हैं।

  • उद्देश्य: बाधाओं को तोड़ना और दूसरों के लिए रास्ता बनाना।

  • संदेश: “बड़े सपने देखिए, निडर होकर आगे बढ़िए और अपनी पहचान खुद गढ़िए।”

वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड्स का महत्व

वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड्स का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को पहचान देना है जो समाज में बदलाव ला रही हैं और उद्देश्य के साथ नेतृत्व कर रही हैं। प्रीति झंगियानी का यह सम्मान शक्ति, अनुकूलनशीलता और निरंतर आगे बढ़ने की चाह का एक सशक्त प्रतिबिंब है।


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: